न चेहरे पर मास्क, न दो गज की दूरी, नीतीश जी चुनाव को लेकर ऐसी भी क्या मजबूरी

न चेहरे पर मास्क, न दो गज की दूरी, नीतीश जी चुनाव को लेकर ऐसी भी क्या मजबूरी

Patna:राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना रौद्र रूप ले चुका है. इस बीमारी की चपेट में 10 हजार से भी अधिक लोग आ चुके हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में उन्हीं की पार्टी के विधायक इस महामारी को चैलेंज करते नजर आए. नालंदा के राजगीर विधानसभा क्षेत्र के मानपुर में राजगीर के विधायक रवि ज्योति ने हरगांवा में जदयू बूथ अध्यक्ष, सचिवों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान चुनावी बैठक की तैयारी में विधायक न तो खुद मास्क पहने हुए हैं और ना ही इस बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा था. घंटों चली इस बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगो कोरोना के भय से पूरी तरह मुक्त दिखे.

इस मामले को लेकर राजगीर से जदयू विधायक रवि ज्योति से दूरभाष पर संपर्क साधा गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं. नालंदा जिला की बात करें तो जिले में कोरोना से 235 लोग ग्रसित हो चुके हैं जबकि 55 लोगों को अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की जान भी जा चुकी है.

खास बात यह है कि बिहार सरकार भी सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क पहनने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने और करवाने का भी पुरजोर प्रयास कर रही है. बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा भी लगातार सभी डीएम-एसपी को पत्र लिखकर आमजनों के बीच उसका कड़ाई से पालन करने और करवाने की हिदायत दिया जा रही है लेकिन सत्तारूढ़ दल के नेता ही कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *