बिहार में इस महीने होगा पंचायत चुनाव, जानें डिटेल्स

बिहार में इस महीने होगा पंचायत चुनाव, जानें डिटेल्स

Patna: बिहार में कम हो रहे कोरोना मामले को देखते हुए अधिकतर विभागों में सामान्य कामकाज शुरु होने लगा है। ऐसे में बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी पेंच सुलझता नजर आ रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग अगले दो से तीन महीनों में पंचायत चुनाव करवा सकता है। यानि की बिहार में सितंबर के आस पास चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

तो वहीं सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे राज्यों से एम-2 मॉडल की ईवीएम मंगाने का फैसला किया है। इसके अलावा आयोग के पास अपनी भी ईवीएम हैं। आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग एम-3 मॉडल ईवीएम से चुनाव कराना चाहता था लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी अनुमति नहीं दी। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने एम-2 मॉडल से चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायतों के 2।50 लाख पदों पर चुनाव आयोग को चुनाव कराना है। इसके लिए यदि एम-2 मॉडल ईवीएम से चुनाव होता है तो आयोग को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इतना ही नहीं अब एम-2 मॉडल की ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने के लिए 90 हजार कंट्रोल यूनिट और 90 हजार बैलेट यूनिट की जरूरत होगी।

तो वहीं चुनाव आयोग ने बाढ़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा है। इसमें बाढ़ प्रभावित जिलों से लेकर प्रखंड और पंचायतों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई है। यदि प्रदेश में सितंबर तक कोरोना की तीसरी लहर का कोई असर नहीं दिखता है तो आयोग की रणनीति दिसंबर तक चुनाव संपन्न कराने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *