विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने जारी किया फरमान, कहा- मानसून सत्र से पहले वैक्सीन लेना जरूरी

विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने जारी किया फरमान, कहा- मानसून सत्र से पहले वैक्सीन लेना जरूरी

Desk: बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चला रहीं है. लेकिन अभी भी कई लोग वैक्सीन को लेकर गंभीर नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में बिहार के सभी विधायकों को वैक्सीन लेने का फरमान जारी किया गया है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से अपील की है कि वह कोरोना की वैक्सीन लगवा लें।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि सभी विधायक कोरोना की वैक्सीन अवश्य ले लें और मानसून सत्र के पहले सभी विधायकों को ऐसा करना जरूरी होगा। विजय सिन्हा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में जनप्रतिनिधियों यह जिम्मेदारी हो जाती है कि वह आम लोगों के बीच एक उदाहरण पेश करें। ऐसे में कोरोना जागरूकता के लिए उनके द्वारा बैटिंग लेना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधायक समाज के प्रहरी होते हैं अगर वह वैक्सीन लेंगे तो टीकाकरण को लेकर जो भ्रम की स्थिति है वह जल्द खत्म हो जाएगी। हालांकि उनके मुताबिक बिहार के लगभग 80 फ़ीसदी विधायकों ने वैक्सीन ले ली है फिर भी 20 प्रतिशत बचे हुए विधायक अगर वैक्सीन ले लेते हैं तो उन्हें भी जल्द टीका ले लेना चाहिए।

आपको बता दें कि अगले महीने बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन विजय सिन्हा के मुताबिक अगर सभी विधायक वैक्सीन लेते हैं तो मानसून सत्र में संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाएगा। इसीलिए बिहार विधान सभा के अध्यक्ष ने मानसून सत्र की बैठकों के पहले सभी विधायकों को वैक्सीन लेने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *