लालू के जन्मदिन पर जदयू में बवाल, किसी ने बनाया न्याय का नेता तो किसी ने घोटालों का बादशाह

लालू के जन्मदिन पर जदयू में बवाल, किसी ने बनाया न्याय का नेता तो किसी ने घोटालों का बादशाह

Desk:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर जदयू दो हिस्सों में बटती नज़र आ रहा हैं। एक तरफ जहां उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव को सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाला नेता बताया हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने उन्हें घोटालों के बादशाह बताया हैं।

दरअसल शुक्रवार को लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर बिहार के तमाम बड़े नेताओं का सुबह से ही बधाईयों का ताता लगा हुआ हैं। इसी क्रम में एक ओर जदयू पार्टी में अपना आत्मसमर्पण कर चुके उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव को सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाला नेता बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

तो वहीं, जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्विटर पर कविता के जरिए लालू प्रसाद पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि बन के घोटालों के बादशाह, करते रहे मनमर्जी, चारा खाया, अलकतरा पीया, और लूट लिया रेल, मां-बाप ने राखा नाम लालू, कैदी नंबर 3351 बन कर गए जेल, अब क्या रहा जग में कहने को, खुल गई पूरी पोल, घर आकर करने लगे पॉलिटिक्स, नहीं बताया क्यों गए थे जेल।

ऐसे में दो हिस्सों में बटी जदयू पार्टी यहीं दर्शाती है कि नीतीश कुमार पर जल्द ही कोई बड़ी गाज गिरने वाली हैं। क्योंकि जिस हिसाब से NDA नेताओं के बीच लालू के प्रति प्रेम बढ़ते जा रहा कहीं ऐसा ना हो कि राजद में विधायकों की संख्या भी बढ़ जाएं और महागठबंधन अपनी सरकार बना ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *