पागलपन: शादी में लिट्टी के साथ चिकन नहीं देने पर चला दी गोली, एक की गई जान, तीन घायल

पागलपन: शादी में लिट्टी के साथ चिकन नहीं देने पर चला दी गोली, एक की गई जान, तीन घायल

Patna: बिहार के गोपालगंज जिले से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं. जहां एक बराती को चिकन के साथ लिट्टी नहीं मिली तो उसने गोलीबारी शुरु कर दी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान तक चली गई. तो वहीं करीब 3 लोग घायल हो गए.

दरअसल गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में एक शख्स के घर बारात पहुंची थी. ऐसे में जब वह बाराती लिट्टी खाने पहुंचा तो उसे चिकन के साथ लिट्टी नहीं दिया जा रहा था. बस इतनी सी बात से वह बाराती गुस्से से आग बबूला हो उठा और उसने गोलीबारी शुरु कर दी. इस गोलीबारी में 4 लोगों को गोली लग गई. जिसमें से 3 लोग घायल गो गए और एक की जान चली गई. मृतक का नाम राजेंद्र सिंह था और घायल हुए लोगों का नाम राहुल कुमार सिंह, रिशु कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह बताया गया हैं.

Fairing In Shadi Program With Havi Guns - YouTube

तो वहीं जब इलाज के लिए चारों लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया तो वहा डॉक्टरों ने एक्सरे करने के लिए तीनों लोगों को भेजा तो पता चला कि एक्स-रे कक्ष बंद है। इसके बाद परिवार के सदस्य व अन्य लोगों ने एक्सरे बंद होने को लेकर नाराजगी जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन परिवार के सदस्यों का कहना था कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में न तो इलाज की व्यवस्था है और ना ही एक्सरे कि इसको लेकर परिवार के सदस्य व अन्य लोग हंगामा कर रहे थे।

ऐसे में मौके पर पहुंचे नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद और बीएन राय परिवार के सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें एंबुलेंस पर लादकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रवाना करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *