इंसानियत: जब अपने ना हो सके मौजूद तो डॉक्टरों ने दिखाया अपनापन, बेटा नहीं पहुंच पाया तो खुद दी मुखाग्नि

इंसानियत: जब अपने ना हो सके मौजूद तो डॉक्टरों ने दिखाया अपनापन, बेटा नहीं पहुंच पाया तो खुद दी मुखाग्नि

Patna: कोरोना संक्रमण अब अपने भयावह रुप में आ चुका. जिसके कारण इस महामारी में कई लोगों अपनों के साथ रह नहीं पा रहे है तो वहीं कई लोग अपने बनकर लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे है. इस क्रम में अगर कोई सबसे आगे है तो वह है स्वास्थ कर्मी. वे हर दिन हर पल हर संभव प्रयास कर रहे है कि कितनी कम से कम लोगों की जान जाए. तो वहीं इस बूरी स्थिती में मौत हो जाने के बाद स्वास्थ कर्मी अब उन लोगों का दाह संस्कार भी कर रहे है जिसके परीजन किसी कारण से साथ में मौजूद नहीं है.

ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है. जहां 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह की कोरोना से मौत होने के बाद उन्हें मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं मिला. ऐसे में अस्पताल प्रभारी चिकत्सिा अधिकारी डॉ राम कृष्ण ने ही मुखाग्नि देकर मृतक का अंतिम संस्कार किया. दरअसल जिले के चमथा-एक पंचायत के वार्ड संख्या- दो स्थित 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह की कोरोना से मौत हो गई. उनकी मौत हो जाने के बाद होने के बाद उन्हें मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं मिला. एकमात्र बेटा चंडीगढ़ के एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. वह लॉकडाउन में फंसा है.

मृतक का एक भाई व भतीजा घर पर है किंतु दोनों बीमार बताए जा रहे हैं. अस्पताल से श्मशान घाट तक शव के साथ मृतक की एकमात्र पत्नी ही विलाप करने को रह गई. मृतक को मुखाग्नि देने के लिए जब मेडिकल टीम ने उसके घर-परिवार व समाज के लोगों को बुलावा भेजा तो कोई भी घर से नहीं निकले. रात भर लोगों के आने का इंतजार करने के बाद प्रभारी चिकत्सिा अधिकारी डॉ राम कृष्ण, बीडीओ कुमारी पूजा, सीओ नेहा कुमारी व थानाध्यक्ष अजित कुमार ने शनिवार की सुबह शव को अपनी मौजूदगी में एंबुलेंस से तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या पत्थर घाट पहुंचाया.

अधिकारियों की टीम दोपहर 12:00 बजे तक श्मशान घाट पर भी मृतक के परिवार या फिर सगे- संबंधियों के आने का इंतजार करती रही. अधिकारियों की ओर से बार-बार आग्रह करने के बाद भी जब कोई श्मशान घाट नहीं पहुंचा तब प्रभारी चिकत्सिा अधिकारी डॉ राम कृष्ण ने ही मुखाग्नि देकर मृतक का अंतिम संस्कार किया. इधर बीडीओ ने बताया कि धीरेंद्र सिंह एक सप्ताह पूर्व बीमार पड़े थे. उनकी जांच दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में की गई थी. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे अचानक उनकी मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *