अंतिम चरण में बीपीएससी की तैयारी, रविवार को राज्य को मिलेंगे 1460 अधिकारी

अंतिम चरण में बीपीएससी की तैयारी, रविवार को राज्य को मिलेंगे 1460 अधिकारी

Desk: राज्य में बीपीएससी स्तर के अधिकारियों की एक बैच जल्द ही मिलने वाली है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 64वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने की कवायद कर रखी है। यदि सब कुछ सही रहा तो शनिवार की देर रात नहीं तो रविवार को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बीपीएससी की इस परिणाम से राज्य को 1460 बीपीएससी के अधिकारी मिल जाएंगे। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर, अनुमंडल अधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित एक दर्जन विभागों में अधिकारियों के पद शामिल है।

फरवरी में हुआ था इंटरव्‍यू

इसके लिए बीपीएससी की ओर से वर्ष 2017 में विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फरवरी तक साक्षात्कार कराया गया था। लेकिन, साक्षात्कार में शामिल कई अभ्यर्थियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर शिकायत मिलने के बाद बीपीएससी ने उनका मेडिकल कराया था। इस प्रक्रिया में देर होने पर अभ्यर्थियों में रोष उत्पन्न होने लगा था। मामले को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष ने इंटरनेट मीडिया पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए बीपीएससी पर सवाल खड़ा किया था। इसके बाद आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने सफाई देते हुए कहा था कि मेडिकल व लॉक डाउन के कारण आयोग को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे रिजल्ट जारी करने में कुछ विलंब हुआ है। परिणाम जून के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक जारी कर दिया जाएगा।

बीपीएससी की ओर से आयोजित हुए 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त 1460 पदों पर नौकरी दी जानी है। इसके लिए बीपीएससी की ओर से साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पीएमसीएच व आइजीआइएमएस से आयोग को मेडिकल का रिपोर्ट पांच चार मई को मिला था। राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पांच मई से लॉकडाउन लगा दिया गया। इससे कार्यालय बंद हो गया। दो जून से अब सभी कार्यालय खुलने लगे है। अब आयोग की ओर से परिणाम जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *