Desk: बिहार विधानसभा के अंदर विधायकों की कथित पिटाई वाले मामले में विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं। इसी क्रम में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से राजद के विधायक तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को निशाना बनाया है। कहा- हाफ़ पैंट सिलवा लो चच्चा..! की तेनु “हाफ़ पैंट” सूट करदा..।
यूं तो उन्होंने कल से लेकर आज तक सीएम को लेकर कई बयान जारी किए हैं। लेकिन ट्विटर पर जारी अपने ताजा बयान में उन्होंने नीतीश कुमार को संघ का आदमी करार देेते हुए उन्हें हाफ पैंट सिला लेने की सलाह दे रहे हैं। लिखा है- हाफ़ पैंट सिलवा लो चच्चा..! की तेनु “हाफ़ पैंट” सूट करदा..।
उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में चाचा यानी नीतीश कुमार को हाफ पैंट (पूर्व में आरएसएस का ड्रेस कोड) सिलवाने की सलाह दे रहे हैं। अपनी बात को प्रभावकारी बनाने के लिए एक पंजाबी गाने के तर्जी पर कहा, की तैनु हाफ पैंट सूट करदा …।
गौरतलब है कि मंगलवार को राजद के विधानसभा मार्च को पटना के डाकबंगला चौराहे पर रोकने के बाद राजद कार्यकर्ताओं व पुलिस में भिड़ंत हो गई थी। बाद में पुलिस की ओर से लाठीचार्ज के दौरान कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए थे। इसके बाद सशस्त्र पुलिस बल विधेयक 2021 को बिहार विधानसभा में पेेश करनेे से रोकने के क्रम में विधायकों की पिटाई के बाद से सूबे का राजनीतिक पारा काफी चढ़ा हुआ है।
विपक्षी दल के नेता सीएम नीतीश कुमार हमला करने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाह रहे। राजद, कांग्रेस और सीपीआइ के अन्य नेताओं ने भी सत्ताधारी एनडीए को निशाना बनाया है। इसेे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। इस दिन को बिहार विधानसभा के इतिहार का काला दिन कह रहे हैं।