Tejashwi Yadav का नर्सरी में एडमिशन कराने स्कूल पहुंचे JDU नेता

Tejashwi Yadav का नर्सरी में एडमिशन कराने स्कूल पहुंचे JDU नेता

Desk: बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जदयू ने पलटवार किया है। पटना में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ता एक मीडिल स्कूल में तेजस्वी यादव का नामांकन कराने पहुंच गए। प्रवेशोत्सव के तहत जदयू समर्थक ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव के एडमिशन का आवेदन पटना के शेखपुरा के सरकारी मध्य विद्यालय में दिया है। प्रधानाचार्य ने इस बात की पुष्टि भी की है।

जदयू कार्यकर्ता धीरज कुमार सिंह ने इस आलोक में मध्य विद्यालय (शेखपुरा) पटना के प्रधानाध्यपक को एक पत्र सौंपा है। पत्र में कहा है कि विशेष आग्रह है कि तेजस्वी यादव पिता कैदी नं. 3351 लालू यादव, पता 208 कौटिल्य नगर एमपी, एमएलए कॉलोनी पटना बिहार विपक्ष के नेता हैं। उनकी मंद बुद्धि और ज्ञान से बिहार को परेशानी हो रही है।

अभी बिहार सरकार द्वारा बिहार विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बिहार सरकार ऐसा इस लिए कर रही है कि प्रवेशोत्सव से कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। पत्र में लिखा गया है कि आपका विद्यालय बौद्धिक विकास के लिए एक प्रतिष्ठित स्कूल है। अंतः लालू यादव के पुत्र की बौद्धिक क्षमता को वैज्ञानिक तरीके से माप कर विद्यालय में प्रवेश दें। इसके लिए अपने स्कूल के नियम को थोड़ा शिथिल करने की कृपा करें।

बिहारवासी रहेंगे आभारी…

स्कूल के प्रिंसिपल ने इस पत्र की पुष्टि की है, जिसमें लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के नामांकन कराने की बात कही गई है। प्रिंसिपल ने बताया कि जदूय कार्यकर्ता धीरज कुमार सिंह ने स्कूल में तेजस्वी के नामांकन के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि तेजस्वी की पढ़ाई में जो खर्च आएगा वे खुद वहन करेंगे। पत्र में प्रिंसिपल से कहा गया है कि एडमिशन के पुनीत कार्य के लिए बिहारवासी आपके आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *