Tejashwi ऐसा बेटा, जिसने Lalu को टॉयलेट में किया था बंद, भड़के कुशवाहा ने खोला बड़ा राज

Tejashwi ऐसा बेटा, जिसने Lalu को टॉयलेट में किया था बंद, भड़के कुशवाहा ने खोला बड़ा राज

Desk: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav को JDU MLC Upendra Kushwaha ने उनकी ही भाषा में जवाब दिया है। CM Nitish Kumar को लेकर तेजस्‍वी के अमर्यादित बोल पर कुशवाहा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सुन लो तेजस्‍वी, जुबान पर लगाम लगाओ।

इसके साथ ही उन्‍होंने एक बड़ा खुलासा यह भी किया कि तेजस्‍वी ने एक बार अपने पिता Lalu Yadav को शौचालय में बंद कर दिया था। ऐसे लोगों से क्‍या उम्‍मीद की जाए।

लालू प्रसाद यादव को ही शौचालय में बंद किया था

कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज अगर लालू जेल से बाहर होते तो वे बेटों को समझाने की कोशिश करते, लेकिन बेटे उनकी बात कितनी मानते कह नहीं सकते हैं। शायद बेटों से अपमानित होने से बेहतर वे चुप रहना ही समझते। तेजस्‍वी ने तो एक बार लालू प्रसाद यादव को शौचालय में बंद कर दिया था।

मुख्‍यमंत्री का अपमान बिहार की जनता का अपमान

कुशवाहा ने आगे कहा कि लालू के बेटे आरजेडी में बड़े नेताओं का भी अपमान करते रहे हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह व जगदानंद सिंह के उदाहरण समाने ही हैं। महागठबधन में रहते मेरा अपमान करने की हिम्‍मत जो वे नहीं कर सके, लेकिन आदत तो यही है। मुख्‍यमंत्री का अपमान बिहार की जनता का अपमान है। इस लिहाज से तो वे अब जनता का भी अपमान करने लगे हैं।

sampoorn bihar

तेजस्‍वी के अमर्यादित बोल पर बोले उपेंद्र कुशवाहा

विदित हो कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष ने बड़ा बवाल किया। हंगामा व उत्‍पात इतना बढ़ा कि बाहर से पुलिस बुलाकर विपक्षी विधायकों को सदन से बाहर करना पड़ा था। इसके बाद से वार-पलटवार का दौर जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री के लिए अमर्यादित शब्‍दों का उपयोग किया। बुधवार को इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी है।

बर्दाश्‍त के बाहर की भाषा, जुबान पर लगाओ लगाम

कुशवाहा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव अपने पिता की उम्र के समतुल्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वे बर्दाश्‍त के बाहर हैं। तेजस्वी को संबोधित करते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि उन्‍होंने लगभग आजीवन लालू के विरोध की ही राजनीति की है, लेकिन उनको ‘ललूआ’ कहने वालों को मुंहतोड़ जबाव भी देते रहे हैं। ”तुमको भी मेरी सलाह है कि अपनी कब्र मत खोदो। जुबान पर लगाम रखो क्‍यों नौंवी फेल कहने वालों को खुद ही और मौका देते हो?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *