Sushant केस में सामने आया बड़ा सवाल, सुशांत के खाते से एक हफ्ते में किसने निकाले 28 लाख रुपये ?

Sushant केस में सामने आया बड़ा सवाल, सुशांत के खाते से एक हफ्ते में किसने निकाले 28 लाख रुपये ?

Patna: सुशांत के खातों को लेकर हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं. यह बात भी सामने आयी है कि सुशांत के खाते से एक हफ्ते में 28 लाख रुपये निकाले गये. अब सवाल यह है कि रुपये किसने निकाले. अभिनेता के खाते से एक ही दिन में करीब सात लाख रुपए निकाले गए. पांच लाख रुपए चेक के जरिए निकाले गये थे. जबकि दो-दो लाख रुपए एटीएम से निकाले गये. एटीएम से 20-20 हजार रुपए निकाले गये. एक हफ्ते में सुशांत के खाते से करीब 28 लाख रुपए निकाले गये. ये रुपये 13 से 21 नवंबर के बीच निकाले गये. दूसरी ओर सुशांत के नौकर ने इस बात का खुलासा किया है कि वे बुजुर्गों को भी दान दिया करते थे. सुशांत अक्सर अनाथआलय में भी जाते थे और वहां भी डोनेशन देते थे. वे अपने कर्मियों के साथ भी अच्छा व्यवहार रखते थे.

संदिग्ध है सिद्धार्थ पिठानी
रिया का करीबी रह चुका सिद्धार्थ पिठानी इस मामले में संदिग्ध बताया जा रहा है. सुशांत के आखिरी वक्त में सिद्धार्थ ही उनके साथ था. दूसरी ओर सुशांत के पिता के वकील ने भी सिद्धार्थ को संदिग्ध बताया है.

रिया के मोबाइल में कोर्डवर्ड में सेव था नाम
रिया चक्रवर्ती ने अपने नंबर से बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से बात की है. कइयों का नंबर उन्होंने कोर्डवर्ड में सेव कर रखा है. सूत्रों की मानें तो रिया ने अपने मोबाइल में एक खास शख्स का नाम सेव किया हुआ है. रिया ने इस संदिग्ध शख्स का नाम कोर्डवर्ड से सेव किया है. रिया ने इसे 63 बार कॉल किया है. हालांकि इस पर रिया की टीम ने सफाई दी है. उनका कहना है कि एयू का मतलब अनन्या उधास है. रिया की करीबी दोस्त होने के कारण दोनों अक्सर बातचीत करती थीं. खास दोस्त होने के कारण दोनों के बीच बातें होती रहती थीं. सुशांत सिंह राजपूत केस का एयू से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि रिया और अनन्या के बीच इतनी कॉल्स किस बात के लिए की गईं है. यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर रिया के कॉल्स डिटेल्स रिकॉर्ड्स की जमकर चर्चा हो रही है.

रिया की कॉल डिटेल :

न्यूज चैनल एबीपी न्यूज ने दावा किया है कि उनके हाथ रिया के कॉल डिटेल्स लगे हैं. चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की मौत वाले दिन यानी 14 जून को रिया ने एक महिला से 1 घंटे 7 मिनट बात की थी.

14 जून की डिटेल्स

सुशांत की मौत के दिन रिया को 7 कॉल्स और 25 मैसेज आए. वहीं रिया ने 9 कॉल्स की. सुशांत की मौत वाले दिन सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर राधिका मेहता नाम की महिला ने रिया को कॉल किया था. इस दौरान दोनों के बीच 30 मिनट 55 सेकेंड लंबी बात हुई. इसके बाद रिया ने फिर 8 बजकर 8 सेकेंड पर राधिका मेहता को कॉल की और इस दौरान दोनों के बीच फिर 30 मिनट लंबी बातचीत हुई. रिया ने फिर तीसरी बार राधिका को 8 बजकर 38 मिनट पर कॉल किया और इस बार दोनों के बीच 5 मिनट 41 सेकेंड बात हुई. सुशांत की मौत वाले दिन रिया ने राधिका मेहता नाम की महिला से 1 घंटा 36 सेकेंड बात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *