ब्रेकिंग न्यूज़: मुंगेर के SP और DM पर बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग ने दोनों को हटाया

ब्रेकिंग न्यूज़: मुंगेर के SP और DM पर बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग ने दोनों को हटाया

Patna:इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और पुलिस कप्तान लिपि सिंह को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गया है.

पुलिस फायरिंग से नाराज लोगों ने एसपी ऑफिस पर हमला कर दिया है. युवक की मौत से नाराज लोग एसपी ऑफिस पर पथराव कर रहे हैं. वह लिपि सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. नाराज लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव कर हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी है. लिपि सिंह के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. हटाने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस पर फायरिंग का आरोप

मुंगेर में पुलिस जबरन मूर्ति विसर्जन करा रही थी. इसका जब लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जब लोग हंगामा करने लगे तो पुलिस ने फायरिंग कर दी. एक युवक की सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई. जबकि पांच लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मुंगेर के दीन दयाल चौक के पास हुई. मुंगेर के लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पहले से परंपरा रही है कि पहले बड़ी देवी का मूर्ति विसर्जन होता है. उसके बाद छोटी मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. लेकिन पुलिस जबरन विसर्जन करा रही थी. पुलिस ने इस दौरान बेरहमी से लोगों की पिटाई की है.

लिपि सिंह को हटाने की मांग

रोज पांच पिस्टल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली मुंगेर एसपी लिपि सिंह इस घटना के बाद खामोश हो गई है. पुलिस की बर्बरता पर एक शब्द नहीं बोल रही हैं. पुलिस की बर्बरता के बारे में छिपा रही है. जबकि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस पीट रही है. इसके बाद भी कुछ लोग नहीं भागे वह मूर्ति के साथ बैठे रहे. ऐसे लोगों पर पुलिस जानवर की तरह पिटाई कर रही है. नाराज लोगों ने लिपि सिंह को हटाने की मांग की है. लोगों ने कहा कि वह इसको लेकर पीएम मोदी से लेकर चुनाव आयोग तक शिकायत करेंगे. वही, मुंगेर एसपी ने पुलिस फायरिंग से इंकार किया है और कहा कि यह फायरिंग भीड़ की ओर से की गई है. इस हमले में थानेदार समेत करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *