Desk: मानसून की पहली बारिश शुरू होते ही जहां कई लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है तो वहीं जिला मुख्यालय सासाराम के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दरअसल लगातार हो रहे बारिश ने लोगो के जीवन को नरक बना दिया है आलम यह है कि जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने अपने मकान पर बिक्री के लिए पोस्टर तक चिपका दिया है।
दरसल सासाराम के वार्ड नंबर- 6 के कुराईच मोहल्ले के लोग जलजमाव से इतने परेशान हो गए कि अब वे अपना अपना मकान बेचकर मोहल्ले से चले जाना चाहते हैं। आपको बता दें कि पिछले कई सालों से मोहल्ले के पानी का निकासी नहीं है। आलम यह है कि ज्यादातर घरों में पानी घुसा रहता है। कभी इस मोहल्ले की अलग शान हुआ करती थी। मुहल्ले के लोगों की माने तो करोड़ों रुपए खर्च कर आशियाने बनाए है पर पिछले चार सालों से जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार भी लगाई गई पर सिर्फ आश्वासन ही मिला।
तो वहीं वहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि एक तो कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं दूसरे इस जलजमाव के गंदे पानी ने जीना मुहाल कर दिया है, साथ ही इससे बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है । यहीं कारण है कि मोहल्ले के 20 से 25 घर ऐसे हैं जिन्हें बेचकर यहां से लोग जाने की सोच रहें है इसलिए दीवारों पर यह मकान बिक्री का है पोस्टर चिपकाया है।
आप इसी से यहां के लोगों का दर्द समझ सकते हैं। यह कह सकते हैं कि यहां के लोग ‘जल कैदी’ बन कर रह गए हैं। कारण यह है कि पानी का निकासी जिस निजी जमीन में होता था। उस जमीन मालिक ने अपने जमीन में मिट्टी भरकर उसे ऊंचा कर लिया। अब आप देखिए किस तरह से लोग पानी में फंसे हैं। करोड़ों का मकान औने पौने दाम में बेच कर निकल जाने की सोच रहे हैं।