कभी मुलायम सिंह को PM बनने से रोकने वाले लालू, आज अखिलेश के बन गए हैं प्रिय

कभी मुलायम सिंह को PM बनने से रोकने वाले लालू, आज अखिलेश के बन गए हैं प्रिय

Desk: बिहार की राजनीति में सिर्फ ट्विटर से एक्टिव रहने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर से लालू यादव पर तंज कसा हैं। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि लालू प्रसाद ने कभी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। इसके साथ ही सुशील मोदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कही कि यह दोनों कोरोना टीका के प्रति अविश्वास और भ्रम फैला रहे है।

दरअसल सुशील मोदी ने अपने ट्विट पर लिखा कि दिल्ली में उनकी मुलाकात की जो खुशनुमा तस्वीर जारी की गई है, उसमें दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा है। दूसरी तरफ यही लोग देश के टीकाकरण अभियान पर तरह-तरह के बेतुके सवाल उठाकर गरीबों के हमदर्द बनते हैं। लालू प्रसाद और अखिलेश यादव अपने अपने प्रदेश में एक-दूसरे की पार्टी के पैर जमने नहीं देते। लालू प्रसाद ने कभी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। राजद ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सपा को केवल चार सीट देकर मुलायम सिंह का अपमान किया था। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अबतक कोरोना वैक्सीन नहीं ली है, जबकि उनके पिता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायत सिंह यादव कोरोना का टीका ले चुके हैं।

तो वहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया। यह दोनों अपने अपने-अपने अंदाज में कोरोना टीका के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने की निगेटिव ब्रांडिंग कर लाखों गरीब-पिछड़े-ग्रामीण समर्थकों की जान जोखिम में डालने की कीमत पर राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तंज करते हुए कहा कि जिन लालू से अखिलेश आज मिल रहे हैं उन्हीं ने कभी मुलायम सिंह यादव का प्रधानमंत्री बनने का सपना तोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *