चिराग के बाद JDU का ‘ऑपरेशन कांग्रेस’ शुरु, फिर से बदलने वाला है दर्जनों विधायकों का ठिकाना

चिराग के बाद JDU का ‘ऑपरेशन कांग्रेस’ शुरु, फिर से बदलने वाला है दर्जनों विधायकों का ठिकाना

Desk: लोजपा को बर्बाद करने के बाद जदयू की निगाहे अब कांग्रेस पर हैं। हालाकि जदयू लगातार ये कह रही है कि लोजपा को तोड़ने में उनका कोई भी हाथ नहीं है, लेकिन सच कहा छूपता हैं। ऐसे में अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने अब बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कई विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं।

आपको बता दें कि रविवार को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह पटना से दिल्ली गए थे। रविवार की शाम ही लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बारे में जानकारी दी। तब यह खबर सामने आई थी कि जेडीयू के लोकसभा सांसद ललन सिंह और प्रवक्ता संजय सिंह के साथ-साथ जेडीयू नेता महेश्वर हजारी दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। इन नेताओं ने एलजेपी के अंदर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह सोमवार को उस वक्त सरस्वती अपार्टमेंट भी पहुंचे थे, जब लोग जनशक्ति पार्टी के 5 सांसदों की वहां बैठक चल रही थी। संजय सिंह के अलावे जेडीयू के सांसद ललन सिंह भी एलजेपी सांसद वीणा देवी के फ्लैट पर पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। आज जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह जब पटना पहुंचे तो उन्होंने एलजेपी में हुई टूट को उनकी पार्टी का अंदरूनी मसला बताते हुए इस बात को सिरे से नकार दिया कि जेडीयू ने एलजेपी में कोई भूमिका अदा की है।

संजय सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति का यह पारिवारिक विवाद था। यह विवाद काफी आगे बढ़ गया जिसके कारण चिराग और अन्य लोगों के बीच दूरियां गईं और पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंच गई। इसमें जेडीयू की कोई भूमिका नहीं थी। बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही पार्टी के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा था। क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी लोजपा एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *