Patna:बिहार में 17वीं विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न कराने के बाद चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों के लिए कमर कस ली है। तीन करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ 3734 प्रत्याशियों को बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार है। ऐसे में सब की निगाहें अब मंगलवार के मतगणना पर टिक गई है।
एक्जिट पोल उम्मीदवारों के लिए बेहद बेचैनी भरे साबित हो रहे हैं। आम से लेकर खास तक की परिणाम के इंतजार में धड़कनों की रफ्तार बढ़ गई है। सरकार बदले की खौफ में लाखों लोगों की नींद उड़ गई है। सुकून गायब हो गया है। 48 घंटें काटना मुश्किल हो रहा है। प्रत्याशियों को परिणाम का इंतजार है और गठबंधनों को सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े का। मंगलवार को तय हो जाएगा नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या लालू के लाल का डंका बजेगा या फिर कोई तीसरा तुरूप का पत्ता बनकर उभरेगा।
55 जगहों पर होगी 243 सीटों की मतगणना
आयोग की ओर से 243 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 स्थल बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों को आठ बजे से मतों की गिनती शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। सर्वाधिक चार जिलों में तीन-तीन मतगणना स्थल चिह्नित किया गया है। 414 हॉल में मतों की गिनती होगी। नौ बजे से रूझान आने लगेगा।
कोरोना के कारण परिणाम आने में होगी देरी
कोरोना प्रोटोकाल के कारण इस बार परिणाम आने में देर हो सकती है। जिलों में ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के लिए एक या दो हॉल का प्रबंध किया है। दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में चार हॉल, सिवान सीट की गिनती के लिए तीन हॉल बनाए गए हैं। मतगणना मेज पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सेनेटाइज किया जाएगा। कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है। ऐसे में तमाम एहतियात के लिहाज से विस चुनाव का परिणाम इस बार आने में थोड़ी देरी होगी। कोरोना के कारण बूथों की संख्या में 45 फीसदी की वृद्धि हुई है। यही वजह है कि गिनती में थोड़ा अधिक समय लगने की संभावना है।
पारदर्शी इंतजाम, सीसीटीवी से निगहबानी
मतगणना के दौरान पारदर्शी प्रबंधन के साथ सुरक्षा और अन्य कारणों से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कोई भी उम्मीदवार या दल के प्रतिनिधि इसे देख सकते हैं। चुनाव परिणाम बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जाएगा। आयोग ने निर्देश दिया है कि बड़े पैमाने पर मतगणना (काउंटिंग) एजेंट को जगह मुहैया कराएं। कंट्रोल यूनिट के माध्यम से प्रदर्शित होने वाले चुनाव परिणामों को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
डाक मतपत्र की होगी पहले गितनी
आयोग ने डाक मतपत्र की गिनती को लेकर अतिरिक्त सहायक निर्वाची अधिकारी की तैनाती की है। पहले डाक मतपत्र की गिनती होगी। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में अलग हॉल की व्यवस्था करने की स्वीकृति भी दी है।
मुकम्मल सुरक्षा के इंतजाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास के निर्देश पर मतगणना केंद्र सभी जिला मुख्यालय में बनाए गए हैं। मतगणना केंद्रों के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बलों की मुकम्मल तैनाती कर दी गई है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से सभी जिलों में निर्देश जारी किए गए हैं। मतगणना तैयारियों के पैनी निगहबानी आयोग स्वयं कर रहा है।