Patna: बतौर फिरौती 50 करोड़ रुपए एक माह के अंदर नहीं दिए जाने पर तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब एवं बाललीला गुरूद्वारा को उड़ाने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्र मिलने के बाद तख्त प्रबंधक समिति में खलबली मची है। तख्त प्रबंधक समिति के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने मामले की जांच और सुरक्षा को लेकर बिहार के DGP, पटना के SSP सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि पत्र भेजने वाले का नाम रंजन कुमार और पता महात्मा गांधी नगर, कंकड़बाग है। माना यह जा रहा है कि शरारती तत्वों ने इस काम को अंजाम दिया है। फिर भी पुलिस टीम मामले की छानबीन में लगी है। हालांकि अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी बताने और बोलने से परहेज कर रहे हैं।
गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब एवं गुरु जी महाराज के क्रीड़ा स्थली बाललीला विश्व भर के सिखों के आस्था का मुख्य केंद्र है। तख्त साहिब सिखों का दूसरा सबसे बड़ा तख्त है। तख्त समिति को मिले पत्र में बताया गया है कि एक माह के अंदर 50 करोड़ भुगतान बतौर फिरौती करना होगा। रुपए नहीं दिए जाने की स्थिति में दो प्रमुख धार्मिक स्थलों को उड़ा दिया जाएगा। पुलिस से संपर्क करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।
महासचिव ने बताया कि उसी लिफाफे में एक और पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें पटना सिटी के चौक स्थित मारवाड़ी उच्च विद्यालय की पूर्व प्राचार्या पर पुराने धार्मिक ग्रंथों को बेचने एवं नष्ट किए जाने का आरोप लगाया है। महासचिव ने अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि दोनों ही लिफाफे को देखने से प्रतीत होता है कि किसी एक ही व्यक्ति का यह काम है। अब संबंधित अधिकारियों से पत्र की जांच एवं दोषी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की गई है।