NTPC ने 280 पदों पर निकाली भर्ती, 10 जून तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

NTPC ने 280 पदों पर निकाली भर्ती, 10 जून तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

पटना: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 280 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 21 मई से शुरू होगी, 10 जून तक जारी रहेगी।

इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

योग्यता

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए गेट परीक्षा क्वालीफाई कर चुके कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को गेट स्कोर 2021 के आधार पर ग्रुप डिस्कन और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें-

आवेदन शुरू की तारीख – 21 मई
आवेदन की आखिरी तारीख– 10 जून

कैसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 21 मई से 10 जून तक www.ntpccareer.net पर अपने एडमिट कार्ड पर दिए गेट 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *