बजट सत्र में CM नीतीश ने तेजस्वी को याद कराई बचपन की बातें, कहा- तुमको हम गोद में खेलाया है

बजट सत्र में CM नीतीश ने तेजस्वी को याद कराई बचपन की बातें, कहा- तुमको हम गोद में खेलाया है

Desk: कोरोना काल के बाद बिहार विधानसभा में पेश हो रहीं पहली बजट सत्र में काफी कुछ अलग देखने और सुन्ने को मिला. एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को अपराध से लेकर शिक्षा तक और रोजगार से लेकर भ्रष्टाचार तक जमकर घेरा. तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव के सवालों का मजाकियां अंदाज में जबाब दिया.

दरअसल बिहार विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान जब तेजस्वी ने नीतीश कुमार से यह पुछा कि पूरे देश में सिर्फ बिहार को ही सबसे महंगे रेट पर बिजली क्यों मिलती है. इसके जबाब में सीएम नीतीश ने बिहार में बढ़े बिजली खप्त को लेकर कई स्टैटिक्स पेश किए साथ ही अपने 15 साल के कार्यकाल में बढ़ी बिजली की खप्त और उसकी पूर्ती को लेकर खुद की काफी तारीफ भी की. तो वहीं इसी दौरान जब तेजस्वी अचानक से उठ कर सवाल करने लगे तो नीतीश कुमार में मजाकियां अंदाज में कहा कि ‘बैठ जाओ-बैठ जाओ, तुम्हें ये सब याद नहीं होगा तब तुम गोद में थे”. उनके इस जबाब से पूरा विधानसभा हसीं से गूंज उठा.

इसके साथ ही नीतीश की ओर देखते हुए कहा कि जब आप बोल रहे थे तो हमने आपकी सारी बातों को ध्यान से सुना. अब आप मेरी बात सुनिए. यह आपको ही भविष्य में भायदा देगा. मैं तो हमेशा चाहता हुं कि आप बोले और आपको मौका मिलते रहे. मुझे काफी अच्छा लगता हैं जब आप बोलते हैं.

ऐसे में जब वापस से नीतीश कुमार बोलने जा रहे थे तो तेजस्वी ने फिर से उन्हें टोकना चाहा और अचानक खड़े पो गए. जिसके बाद ये नोकझोंक थोड़ी तीखी तब हो गई जब नीतीश कुमार ने केह दिया कि ‘बिना मतलब का बात कर रहे आप. यह बात हम शुरु से कहते आ रहे थे. आपको ये बात इसलिए याद नहीं क्योंकि आप गोद में थे. हम जब वहां पर थे तो आप गोद में नहीं रहते थे हम गोद नहीं उठाए हैं ? बैठ जाओ.’

‘क्या बिना मतलब की बात कर रहे हैं. आप. यह हम शुरू से कहते रहे हैं आपको नहीं मालूम है. उस समय जब हम वहां थे तो आप गोद में थे न. हम जब वहां पर थे तो आप गोद में नहीं रहते थे हम गोद नहीं उठाए हैं ? बैठ जाओ.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *