छठ माई के पूजा के खातिर रेलवे चलाएगी 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

छठ माई के पूजा के खातिर रेलवे चलाएगी 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Patna: पर्व त्योहार के देखते हुए रेलवे इस बार 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. खासतौर पर छठ पर्व के दौरान हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग अपने गांव आते हैं. ऐसे में उनको राहत मिलेगी.

कोरोना संकट के बीच रेलवे ने अधिक संख्या में ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसको लेकर ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03185 सियालदह-जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा. 03186 जयनगर-सियालदह पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी.

03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी. गाड़ी संख्या 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल 22 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी. गाड़ी संख्या 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल 20 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हावड़ा से जम्मू तवी के लिए खुलेगी. इससे पर्व त्योहार के बीच बिहार आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *