Nepotism की ऐसी–तैसी, कांग्रेस ने बिहारी बाबू के बेटे लव सिन्हा को बांकीपुर से दिया टिकट

Nepotism की ऐसी–तैसी, कांग्रेस ने बिहारी बाबू के बेटे लव सिन्हा को बांकीपुर से दिया टिकट

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल कर ली है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कुल 24 उम्मीदवारों का नाम है। इनमें पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि कई सीटिंग विधायकों को एक बार फिर से पार्टी ने मैदान में उतारने का फैसला किया है। जेडीयू से वे टिकट किए गए मौजूदा विधायक रवि ज्योति कुमार को कांग्रेस ने राजगीर से अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कई तरह के विवादों में घिरे रहे ब्रजेश पांडे गोविंदगंज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में एक बार फिर से सवर्ण कार्ड खेला है। 24 में से 12 उम्मीदवार सवर्ण तबके से दिए गए हैं। इनमें 6 ब्राम्हण, 4 भूमिहार, 1 राजपूत, 1 कायस्थ समाज से आने वाले उम्मीदवार को जगह दी गई है जबकि 2 यादव, 4 एससी, 2 अति पिछड़ा, 2 मुसलमान, 1 कुशवाहा और 1 कुर्मी को भी जगह मिली है। विरोधियों को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है।

लोकसभा का चुनाव हार चुके शत्रुघ्न सिन्हा अपने बेटे को विधानसभा का टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। लव सिन्हा बांकीपुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि पटना साहिब से प्रवीण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। मदन मोहन तिवारी बेतिया से, डॉ अशोक कुमार कुशेश्वरस्थान से, अमिता भूषण बेगूसराय से, अजीत शर्मा भागलपुर से, प्रतिमा कुमारी राजापाकर से, पारू से अनुनय कुमार सिंह, लालगंज से पप्पू सिंह, कुचायकोट से काली पांडे, महाराजगंज से विजय शंकर दुबे, नालंदा से गुंजन पटेल, बेलदौर से चंदन यादव, गोपालगंज से आसिफ गफूर, खगड़िया से छत्रपति यादव, फुलपरास से कृपानाथ पाठक, बेनीपुर से मिथिलेश चौधरी, वैशाली से इंजीनियर संजीव सिंह, हरनौत से कुंदन गुप्ता, गोविंदगंज से ब्रजेश पांडे, चनपटिया से अभिषेक रंजन, राजगीर से रवि ज्योति कुमार, रोसड़ा से नागेंद्र पासवान और नौतन से मोहम्मद कामरान पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *