7 दिनों से गायब सरकारी अफसर का मिला श’व, कृषि पदाधिकारी को मा’रकर जमीन में गाड़ी ला’श

7 दिनों से गायब सरकारी अफसर का मिला श’व, कृषि पदाधिकारी को मा’रकर जमीन में गाड़ी ला’श

Desk: पिछले 18 जनवरी से गायब मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी (BAO) अजय कुमार का शव बरामद हुआ है। अपहर्ताओं ने हत्या कर उनका शव पुनपुन के मरांची गांव के पास फेंक दिया। शव को पटना के कंकड़बाग थाने में भेजा जा रहा है। अजय कुमार कंकड़बाग के ही रहने वाले थे। वे पिछले सोमवार को ही पटना से अपने कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न तो मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे, न ही शाम तक लौट कर वापस पटना आए। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक उनके परिजन मोबाइल पर कॉल करते रहे लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। 19 जनवरी की सुबह 9 बजे के बाद उनका मोबाइल ऑफ भी हो गया था।

इस मामले में कंकड़बाग थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया था। अजय कुमार अपनी पत्‍नी पूनम कुमारी और बेटे अभिजीत के साथ कंकड़बाग के दक्षिणी चांदमारी रोड स्थित बुद्धनगर, रोड नंबर-2 में किराए के एक मकान में रहते थे। अपहरण की धाराओं में केस कंकड़बाग थाने में दर्ज हुआ, लेकिन इस केस की जांच मसौढ़ी थाने की पुलिस भी कर रही थी। इस मामले में मसौढ़ी थाने की पुलिस ने सुपौल के रहने वाले एक डीलर से पूछताछ की थी। हालांकि पूछताछ में क्या रिजल्ट क्या निकला, इस बारे में पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया।

पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को अजय कुमार के मोबाइल का टावर लोकेशन खंगाला गया तो सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर आखिरी लोकेशन मसौढ़ी ही मिला। इसका मतलब साफ है कि सुबह 7 बजे घर से निकलने के बाद वो अपनी ड्यूटी के लिए मसौढ़ी गए थे। बाद में न तो वो वापस लौटे और न ही किसी का कॉल रिसीव किया। इस कारण अपहरण की धाराओं में FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *