Patna: आज से बिहार की राजधानी पटना में सभी छोटे – बड़े शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे। अनलॉक की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए पटना जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। जहां जिला प्रशासन ने पटना के तीन बड़े शॉपिंग मॉल को छोड़कर बाकी को खोलने की इजाजत दे दी है। इन तीन बड़े शॉपिंग मॉलों में पटना के पीएंडएम मॉल, सेंट्रल मॉल और पटना वन मॉल शामिल हैं।
तो वहीं बाकि के तीन बड़े मॉल को खोलने पर फैसला पटना जिला प्रशासन 6 सितंबर के बाद लेगा। इसके अलावा आज से बाकी सभी छोटे बड़े मॉल खुल जाएंगे. आपको बता दें कि इन सभी मॉल में कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। स्टोर में आने वाले सभी ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी। मॉल्स में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
साथ ही आपको बता दें कि जिन मॉल को खोलने की अनुमति पटना जिला प्रशासन ने दी है उनमें वी मार्ट, रिलायंस ट्रेंड्स, विशाल मेगा मार्ट, मैक्स, पैंटालून, ब्रांड फैक्ट्री, वेस्टसाइड जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा सभी इलाकों में छोटे-बड़े मॉल्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है।