सिमुलतला विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा रिजल्ट घोषित

सिमुलतला विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा रिजल्ट घोषित

Desk: Bihar Board Simultala Awasiya Vidyalaya Main Exam Result 2021: बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में कक्षा 6 (सत्र 2021-2022) में प्रवेश के लिए हुई मुख्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर मंगलवार से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर, ने बताया कि परीक्षाफल को दिनांक 08.06.2021 से समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।

बिहार बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2021-2022) में नामांकन के लिए दिनांक 30.01.2021 को मुख्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। मुख्य प्रवेश परीक्षा में कुल 60 छात्र एवं 60 छात्राएं सफल हुए हैं।

मुख्य प्रवेश परीक्षा के सफल विद्यार्थियों की चिकित्सीय जांच की जाएगी, जिसके उपरांत सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थी योग्य घोषित किए जाएंगे।

सभी अनुशंसित विद्यार्थियों को चिकित्सीय जांच हेतु प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के वर्ग-VI में नामांकन हेतु प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 12,959 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 600 बालक एवं 600 बालिकाएं प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की मुख्य प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं। प्रत्येक प्रश्नपत्र 150 अंकों का था। पेपर -I में (a) गणित-100 अंकों के विषयनिष्ठ (Subjective) एवं बौद्धिक क्षमता 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ (Objective ) प्रश्न पूछे गये थे। पेपर-II में कुल-150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे, जिसका जवाब विद्यार्थियों को ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक पर देना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *