घर पहुंचाने के नाम पर बदमाशों ने गरीब प्रवासी मज़दूरों से लूटे पैसा

घर पहुंचाने के नाम पर बदमाशों ने गरीब प्रवासी मज़दूरों से लूटे पैसा

Patna: इंदौर में गरीब प्रवासी मज़दूरों को भी बदमाशों ने ठग लिया. दरअसल शातिर ठगों ने घर पहुंचाने के नाम पर इन मज़दूरों के पास जो थोड़ा बहुत पैसा था वो भी लूट लिए. जानकारी के अनुसार ये सभी श्रमिक बिहार के रहने वाले हैं जो महाराष्ट्र से लौट रहे थे. पुलिस इनकी शिकायत पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

आपको बताते चले कि ये मामला इंदौर के किशनगंज थाना इलाके का है. जहां इंदौर के रास्ते से महाराष्ट्र से 8 मज़दूर बिहार अपने घर लौट रहे थे. इंदौर बायपास तक ये लोग एक गाड़ी से पहुंचे. वाहन चालक ने इन सबको बायपास पर छोड़ा. वहां उतरकर ये अगला वाहन मिलने का इंतजार करने लगे. उसी दौरान दो बाइक सवार लोग इनके पास पहुंचे और कहा कि आगे एक गाड़ी है जो बिहार जा रही है. मजदूर इनकी बातों में आ गए. बदमाशों ने इनसे सौदा तय किया. दोनों के बीच सात हजार रूपए किराया तय हुआ.

एक बदमाश ने भरोसा दिलाने के बहाने कहा-आप में से कोई एक शख्स मेरे साथ चलकर आगे खड़ा वाहन देख ले. मोहम्मद रियाज नाम का श्रमिक उनके साथ बाइक पर बैठकर गाड़ी देखने रवाना हो गया. बदमाश ने कुछ दूर आगे जाकर एकांत देख कर मजदूर को उतार दिया और रफूचक्कर हो गया. वहां न तो कोई गाड़ी थी और न ही कोई और मौजूद था. उसके बाद इन मज़दूरों को समझ आया कि वो ठग लिए गए हैं. आठ मजदूरों के पास बमुश्किल सात हजार रुपए ही थे, जो बदमाश लेकर भाग खड़े हुए. उसके बाद कुछ दूर पैदल चल कर मजदूर नजदीकी किशनगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की. हालांकि पुलिस खाली हाथ ही रही.

किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक़ मजदूरों के साथ ठगी की वारदात के बारे में जानकारी मिली है. प्राथमिक जानकारी मिलते ही मजदूरों की फरियाद पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. उसमे संदेहियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *