सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! CRPF में 800 पदों पर निकली बहाली

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! CRPF में 800 पदों पर निकली बहाली

Patna: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने 800 पदों पर बहाली निकली है. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

संस्था का नाम- CRPF

पदों की संख्या-800

  1. इंस्पेक्टर (डाइटीशियन)- 01
  2. सब-इंस्टेपक्टर (स्टाफ नर्स)- 175
  3. सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 08
  4. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट)- 84
  5. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट)- 05
  6. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन)- 04
  7. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेबोरेटरी टेक्नीशियन)- 64
  8. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर/इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी टेक्नीशियन- 01
  9. हेड कॉन्स्टेबल (फीजियोथेरेपी असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट/Medic)- 88
  10. हेड कॉन्स्टेबल (एएनएम/मिडवाइफ)- 03
  11. हेड कॉन्स्टेबल (डायलिसिस टेक्नीशियन)- 08
  12. हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट)- 84
  13. हेड कॉन्स्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 05
  14. हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)- 01
  15. हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवार्ड)- 03
  16. कॉन्स्टेबल (Masalchi)- 04
  17. कॉन्स्टेबल (कुक)- 116
  18. कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी)- 121
  19. कॉन्स्टेबल (धोबी/वाशरमैन)- 05
  20. कॉन्स्टेबल (W/C)- 03
  21. कॉन्स्टेबल (टेबल ब्वॉय)- 01
  22. हेड कॉन्स्टेबल (वेटेरनरी)- 03
  23. हेड कॉन्स्टेबल (लैब टेक्नीशियन)- 01
  24. हेड कॉन्स्टेबल (रेडियोग्राफर)- 01

आवेदन करने अंतिम तिथि-31 अगस्त 2020

सैलरी- 142400 रुपये प्रति माह तक

इन सभी पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. कैंडिडेट को धिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी निर्धारित पते पर अंतिम तारीख से पहले भेजना होगा.

शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है.

चयन प्रक्रिया- कैंडिडेट का का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

यहां क्लिक कर जाने पूरा डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *