IPL 2021 Opening Ceremony में इस बार क्या होगा?

IPL 2021 Opening Ceremony में इस बार क्या होगा?

Desk:इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन यानी IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच होने जा रहा है. इसके लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी की है. खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा जा रहा है. केवल पांच शहरों में मैच खेले जाएंगे. दर्शकों की एंट्री बंद रहेगी. खिलाड़ी मास्क पहने बिना होटल कमरे से बाहर नहीं निकल सकते हैं. टूर्नामेंट में पहली बार कोई होम ग्राउंड नहीं होगा.

इसी बीच फैंस आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony) का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उनके लिए निराशाजनक खबर है. कोरोना वायरस के मामलों के चलते इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी. आईपीएल 2020 में भी ऐसा ही किया गया था. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते आईपीएल से जुडे़ सभी लोग बायो बबल में हैं. ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क की मनाही है. साथ ही भीड़ जुटाने से भी दूरी बनाई जा रही है. इन्हीं सब वजहों से ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. हालांकि उद्घाटन मैच के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े जो लोग बायो बबल में हैं वे स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. आईपीएल 2021 का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.

DCCI को मिला आईपीएल 2021 के ओपनिंग मैच का न्योता

बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के ओपनिंग मैच के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों को न्योता भेजा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से यह न्योता भेजा गया है. डीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. आईपीएल 2021 के आयोजन के जरिए बीसीसीआई इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को भी परखेगा. यह टूर्नामेंट भारत में ही होना है.

आईपीएल 2021 से परखी जाएंगी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां

आईपीएल 2021 के सफल आयोजन से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारतीय बोर्ड को आत्मविश्वास मिलेगा. साथ ही इसी पैटर्न को तब भी टीमों और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आजमा सकता है. आईपीएल में आठ टीमें खेलती हैं. एक टीम में कम से कम 25 खिलाड़ी होते हैं. साथ ही 10-15 लोगों का सपोर्ट स्टाफ भी होता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक टीम में इतने ही प्लेयर होते हैं. तो आईपीएल 2021 एक तरह से टी20 वर्ल्ड कप का ड्रेस रिहर्सल रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *