Desk: इस साल देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले है. जिसमें पश्चिम बंगाल के साथ-साथ तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई. जहां उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीकों को लेकर ऐलान किया.
चुनाव आयोग ने बताया कि ये देश में चल रहे कोरोना काल के बीच पहली बार ऐसा होगा कि एक साथ एक केंद्र शासित प्रदेश और चार राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं.
बैठक के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि बंगाल में चुनाव 27 मार्च से शुरु होगा. जो कि कुल 8 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 27 मार्च को होगा जिसमें कुल 30 सीटों पर चुनाव होगा. दुसरा चरण 1 अप्रैल को, तीसरा 6 अप्रैल को, चौथा 10 अप्रैल को, पांचवा 17 अप्रैल को, छठा 22 अप्रैल को, सातवा 26 अप्रैल को और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा. आपको बता दें कि बंगाल में कुल 294 सीटों पर चुनाव होगा.
तो वहीं बात अगर असम कि करें तो वहां भी चुनाव 27 मार्च से ही शुरु होगा. लेकिन असम में चुनाव तीन चरणों में खत्म कर दिया जाएगा. यह तीन चरण 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को होगा. आपको बता दें कि असम में कुल 126 सीटों पर चुनाव होगा.
उधर तमिलनाडु में सिंगल फेज में ही चुनाव होगा. तमिलनाडु में चुनाव की तारीक 6 अप्रैल रखी गई है. आपको बता दें कि तमिलनाडु में कुल 234 सीटों पर चुनाव होगा.
इसके अलावा बात अगर केरल की करें तो वहां भी एक ही चरण में चुनाव होगा. जो कि 6 अप्रैल को रखी गई हैं. आपको बता दें कि केरल में कुल 140 सीटों पर चुनाव होगा.
आखिर में पुडुचेरी में भी एक ही चरण में चुनाव होगा. जो कि 6 अप्रैल रखी गई हैं. आपको बता दें कि पुडुचेरी में कुल 30 सीटों पर चुनाव होगा.
आपको बताते चले कि इन 5 राज्यों के परिणाम 2 मई को ही आएंगे.