बिहार की महिलाओं के लिए निकली बंपर बहाली, जल्द होंगी 10 हजार महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति

बिहार की महिलाओं के लिए निकली बंपर बहाली, जल्द होंगी 10 हजार महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति

Desk: बिहार की वो महिलाएं जो पुलिस में जाना चाहती है उनके लिए एक अच्छी खबर हैं. दरअसल बिहार सरकार पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में बहाली करने वाला है. इस बात का ऐलान शुक्रवार को बिहार पुलिस के समारोह में खुद CM Nitish ने BMP परिसर स्थित मिथिलेश स्टेडियम में किया.

उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस जल्द से जल्द बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की बहाली होगी. ये बहाली सिपाही पद से लेकर अधिकारी पद तक की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी आदेश दिया कि अगर जरुरत पड़ी तो विभाग में नए पद भी सृजित किए जाएंगे.

तो वहीं CM नीतीश ने इस संबंध में कहा कि बिहार पुलिस बल हमेशा से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करता आया हैं. यहीं वजह हैं कि हमारी सरकार में महिलाओं को पुलिस बल में 35% आरक्षण दिया गया हैं. ऐसे में CM Nitish की घोषणा के अनुसार पुलिस बल में 35 % महिलाओं की बहाली का मतलब बिहार में 10 हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मियों की बहाली करनी होगी.

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि विभाग को अगर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की और जरूरत पड़ी तो उसे भी पूरा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने पिछले 15 साल में पुलिस विभाग में करीब 50 हजार से अधिक नियुक्तियां की हैं.

आपको बतातें चले कि इस कार्यक्रम के दौरान CM नीतीश ने वीरता के लिए सारण के अतुल मुकेश, दरभंगा के संतोष कुमार महतो और सुधीर कुमार, जमुई की अर्पिता, गौरव सिंह राठौर और मो. मुतुर्रहमान, मुजफ्फरपुर की रानी कुमारी का प्रशस्ति पत्र और दस हजार रुपये का चेक भेंटकर पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *