Patna: लोजपा में चल रहे बवाल के बीच चिराग पासवान को एक बार फिर से विभीषण का सामना करना पड़ रहा हैं। उनको लोजपा से निकालने के लिए एक के बाद एक कई नेता सामने आ रहे है। इसी क्रम में बात करें तो लोजपा पार्टी के ही एक नेता ने चिराग पासवान का ऑडियो वायरल कर दिया है। इस वायरल ऑडियो में वह अपने कार्यकर्ता को पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते रहने का आदेश दे रहे है।
आपको बता दें कि ये ऑडियो चिराग पासवान और पार्टी के युवा विंग के नेता संजीव सरदार के बीच हुई बातचीत का है। एलजेपी में शुरू हुई खींचतान के बाद संजीव सरदार चिराग पासवान ने बातचीत की थी और यही बातचीत अब सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप के तौर पर वायरल हो चुकी है। जहां इस वायरल ऑडियो में संजीव सरदार यह दावा करते नजर आ रहे हैं कि वह दलित हॉस्टल से समर्थकों को लेकर उनके साथ खड़े हो जाएंगे। इतना ही नहीं वायरल ऑडियो में पारस खेमे के लोगों का विरोध करने की प्लानिंग से जुड़ी बातचीत भी सुनाई पड़ती है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते है। लेकिन बावजूद इसके अब इस वायरल वीडियो ने चिराग के विरोधियों को उन पर हमला बोलने का मौका जरूर दे दिया है।
तो वहीं ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि चिराग पासवान की निजी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इसके पहले चिराग पासवान का एक वीडियो भी बीते साल वायरल हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के निधन के बाद जब चिराग पार्टी कैंपेन के लिए एक वीडियो शूट कर रहे थे। उस वक्त शूटिंग की मेकिंग से जुड़ा वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। उस वक्त भी यह सवाल उठे थे कि आखिर चिराग पासवान के साथ किसने कैसे विश्वासघात किया। अब एक बार फिर चिराग पासवान का ऑडियो मौजूदा सियासी संकट के बीच विवाद हुआ है।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कभी वीडियो तो कभी ऑडियो वायरल के जरिए चिराग पासवान को हर बार किसी विभीषण का सामना क्यों करना पड़ता है? आखिर चिराग जिस पर भरोसा करते हैं। वही, उन्हें कच्चा क्यों दे जाता है।