बिहार के मधु कोड़ा हैं नीतीश, स्टेपनी से ज्यादा नहीं JDU की औकात: RJD

बिहार के मधु कोड़ा हैं नीतीश, स्टेपनी से ज्यादा नहीं JDU की औकात: RJD

Patna: एक तरफ जहां लोजपा में चाचा-भतीजे के बीच जुबानी हमला जारी है। तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी की तरफ से सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला जारी है। आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और कभी नीतीश के खास श्याम रजक ने सीएंम साहब को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का मधु कोड़ा बताते हुए कहा है कि झारखंड में इकलौते विधायक होने के बावजूद मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बन गए थे और नीतीश कुमार अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड तीसरे नंबर पर होने के बावजूद मुख्यमंत्री बने बैठे हैं।

तो वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार की औकात स्टेपनी से ज्यादा कभी नहीं हो सकती। श्याम रजक ने कहा कि भले ही लोक जनशक्ति पार्टी को तोड़ने की कोशिश हुई हो, भले ही नीतीश कुमार ने साजिश रची हो, लेकिन इसके बावजूद हकीकत यही है कि लोक जनशक्ति पार्टी का कैडर वोटर आज भी चिराग पासवान के साथ खड़ा है।

इसके अलावा लोजपा बवाल पर श्याम रजक ने कहा कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। युवा नेतृत्व के साथ अगर अनुभव का मेल हो जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने आरजेडी के युवा नेतृत्व तेजस्वी यादव की सराहना करते हुए कहा कि आज तेजस्वी यादव ने बिहार में विपक्ष के नेता के तौर पर जितनी मेहनत की है, वह दूसरों के लिए मिसाल हो सकती है। श्याम रजक ने एक बार फिर दावा किया कि आरजेडी के संपर्क में जेडीयू के कई विधायक अभी भी बने हुए हैं और आगे कुछ भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *