पटना: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (Bihar Technical Service Commission) की ओर से चिकित्सा अधिकारी सहित कई पदों के लिए निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2021 निर्धारित की गई थी। अब इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून 2021 तक बीटीएससी की अधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 6338 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बीटीएससी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियांगायनोकोलॉजिस्ट – 641 पद
ऑप्थल्मोलॉजिस्ट – 75 पद
रेडियोलॉजिस्ट – 188 पद
ऑर्थोपेडिक – 42 पद
जनरल मेडिकल ऑफिसर – 2632 पद
माइक्रोबायोलॉजी – 18 पद
पीडियाट्रिशियन – 635 पद
ईएनटी – 111 पद
पैथोलॉजी – 86 पद
जनरल सर्जरी – 568 पद
डर्मेटोलॉजिस्ट – 84 पद
साइकाइट्रिक – 16 पद
एनेस्थीसिया – 935 पद
फिजिशियन – 307 पद
शैक्षणिक योग्यता
सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ ही संबंधित पोस्ट के लिए पीजी की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 37 से 40 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इसका रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 4 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 5 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट – pariksha.nic.in