Pawan Singh का फिर से चला जादू, इस भोजपुरी गाने को 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Pawan Singh का फिर से चला जादू, इस भोजपुरी गाने को 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज

पटना: पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का जादू भोजपुरी (Bhojpuri) जगत में एक बार फिर से देखने को मिल रहा है, क्यूंकि पवन सिंह के नये अल्बम ‘ओढ़नी के कोर’ (Odhani Ke Kor) का नया गाना ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’ को महज 24 घंटे में 2 मिलियन व्यूज मिला है। यानी अब तक इस गाने को 2,479,396 से अधिक लोगों ने देखा है। इसमें पवन सिंह की कोमल सिंह के साथ हार्ट टचिंग रोमांटिक केमिस्ट्री दिल छू लेने वाली है। यही वजह है कि फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं।

गाना ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’ पवन सिंह ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जो अब 2 मिलियन पार कर नये रिकॉर्ड की ओर बढ़ चला है। इस गाने में एक प्रेमी और प्रेमिका की खुबसूरत कहानी भी है, जो गाने के सपोर्टिंग है। इसमें पवन सिंग एक ऐसे प्रेमी के किरदार में हैं, जिसकी प्रेमिका की शादी होने वाली होती है और वह छुप-छुप कर रोती है। मगर जब पवन से मिलती है तब उसकी ओढ़नी यानी दुपट्टे के कोने से उसे एहसास होता है कि उसकी प्रेमिका रो रही है।

इस गाने का फिल्मांकन कमाल का है। पवन के सुरीले आवाज पर इस दिल छू लेने वाली कहानी का प्लाट किसी को भी अपने ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। वैसे आपको बता दें कि ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’ का लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक आदित्य देव ने दिया है। कोरियोग्राफी ऋतिक आर्य का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। प्रोडूसर खुद पवन सिंग और को-प्रोडूसर रानू सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित और एडिटर दीपक पंडित हैं।

तो वहीं आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह अपनी बेहतरीन आवाज के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में उनका एक और भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है। इस भोजपुरी गाने के बोल हैं ‘आरा के होठलाली  लगवलु’ (Aara ke Hothlali Lagawalu)। इस गाने को यू-ट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस भोजपुरी गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों की कमैस्ट्री कहर ढा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *