BPSC ने जारी की मेंस परीक्षा की तिथि, 27 एवं 28 फरवरी को होगी परीक्षा

BPSC ने जारी की मेंस परीक्षा की तिथि, 27 एवं 28 फरवरी को होगी परीक्षा

Desk: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने खनिज विकास पदाधिकारी (Mines Development Officer) की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (written Competitive exams) की तिथि घोषित कर दी है।

परीक्षा 27 व 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार (Joint Secretary and Examination controller) ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दी है। यदि किसी अयोग्य उम्मीदवारों (incompetent candidate) को किसी प्रकार का दावा करना हो तो वह अपने साक्ष्य के साथ 20 फरवरी तक अपनी आपत्ति \R bpscpat-bih@nic.in पर ई-मेल कर सकते है।

बीपीएससी ने किया स्पष्ट- एपीओ पीटी में विधि से पूछे गए थे 150 सवाल

बिहार लोक सेवा आयोग ने सात फरवरी को हुई सहायक अभियोजन पदाधिकारी (Assistant Prosecution officer) की पीटी (Prelim exam) में एक टंकण (typing) भूल को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि विधि विषय में एक टंकण भूल हो गई थी। सामान्य अध्ययन (General Studies) एवं विधि विषयों (law subjects) की परीक्षा सात जिलों में 71 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। विधि विषय की प्रश्न पुस्तिका में मुद्रक द्वारा टंकण भूलवश पूर्णाक 150 की जगह 100 अंकित कर दिया गया था। प्रकाशित विज्ञापन के अनुरूप विधि विषय का पूर्णांक 150 ही समझा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *