Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा 25, 26 तथा 28 जुलाई को संभावित है. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
65वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा शुल्क 24 जून तक स्वीकार किए जाएंगे. 10 जून को शुल्क जमा करने की तिथि समाप्त हो गई थी. ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक 30 जून तक उपलब्ध रहेगा. आवेदन की हार्ड कॉपी चार जुलाई तक स्पीड पोस्ट व निबंधित डाक से आयोग कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी. 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.
पटना हाईकोर्ट के आदेश पर बहुदिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए दोबारा 17 फरवरी को परीक्षा आयोजित हुई थी. दोनों परीक्षाओं में 423 पदों के लिए दो लाख 57 हजार 247 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा के लिए 6517 अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित हुए थे.