बंगाल में अब Amazon व BigBasket घर पर पहुंचाएगा शराब

बंगाल में अब Amazon व BigBasket घर पर पहुंचाएगा शराब

Patna: बंगाल में अमेजन और बिगबास्केट को शराब की होम डिलिवरी देने की मंजूरी दे दी गई है. ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म बिगबास्केट ने कहा कि यह देश के शराब वितरण श्रेणी में उसका पहला मौका होगा. यह अमेजन के लिए भी भारत में संभवत: पहली बार होगा. सरकारी कंपनी पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बेवको) ने दोनों कंपनियों को पात्र पाने के बाद होम डिलिवरी के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर करने को बुलाया. इनके अलावा कोलकाता की दो कंपनियों सेनरिसा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और गोल्डन गोयनका कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी को समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया.

यह पूछे जाने पर कि बिगबास्केट कब परिचालन शुरू करेगी, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरि मेनन ने कहा कि मैं अभी पुष्टि नहीं कर सकता कि हम कितनी जल्दी शुरू करेंगे, लेकिन हां यह कंपनी के लिए पहला मौका है. अमेजन ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी ने पहले ही आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद बंगाल के कोलकाता व सिलीगुड़ी में शराब की डिलिवरी शुरू कर दी है. खुदरा विक्रेता स्पेंसर और हिपबर भी इस क्षेत्र में उतरे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *