महागठबंधन में सीटों शेयरिंग का Blueprint तैयार, 30 सितंबर तक हो जाएगा ऐलान

महागठबंधन में सीटों शेयरिंग का Blueprint तैयार, 30 सितंबर तक हो जाएगा ऐलान

Patna: चुनाव आयोग ने कोरोना संकट की तमाम चुनौतियों को दरकिनार करते हुए बिहार चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. यही वजह हैं कि अब सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में भी हलचल तेज हो गई है. 30 सितंबर तक संभावना है कि बंद पिटारा खुल जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार इस बार कांग्रेस को लगभग 65 से 70 के बीच सीटें मिलने की उम्मीद है. तो वहीं 20 सीटें वाम दलों के हिस्से में आ सकती हैं. इसमें सबसे बड़ा भागीदार माले रहेगा. उधर VIP को मिलने वाली सीटें एक अंक में रहने की संभावना है.

आपको बतातें चले कि इस बार सबसे ज्यादा उत्साह कांग्रेसी खेमे में है. ऐसा इसलिए क्याकि पिछले चुनाव में कांग्रेस 41 सीटों पर लड़ी थी लोकिन इस बार कांग्रेस को 65 के आसपास सीटें मिलने की उम्मीद है. . अधिक सीटें मिलने से पार्टी का वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा और पार्टी अपना जातिगत गणित भी साध सकेगी. पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही मुकेश सहनी की वीआईपी को पांच से सात सीटें मिल सकती हैं.

उधर दूसरी ओर अब उपेंद्र कुशवाहा के अगले कदम पर महागठबंधन के दलों की निगाहें हैं. दरअसल पिछले कुछ समय से रालोसपा, राजद के मौजूदा नेतृत्व पर सवाल उठा रहा है, जिसके कारण वह पार्टी को नागवार गुजर रहा है. रालोसपा खेमे का कहना है कि यह कैसी दोस्ती है कि राजद हमारे ही नेताओं को तोड़ रहा है. वहीं राजद का कहना है कि असल बात कुछ और है. उनका कहना है कि रालोसपा सीटें तो मांग रही है लेकिन प्रत्याशियों के नाम नहीं बता पा रही. सूत्रों का कहना है कि यदि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का हिस्सा रहते हैं तो उनके हिस्से आठ से दस के करीब सीटें आ सकती हैं.

आपको बताते चले कि राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. वहीं महागठबंधन में अभी सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हो पाई है. हालांकि महागठबंधन के नेताओं का तर्क है कि सीट बंटवारा तो अभी एनडीए में भी फाइनल नहीं हुआ. जहां तक राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन का सवाल है तो खुद राजद 145 से 150 सीटों पर लड़ेगा. यहां तक कहा जा रहा कि पार्टी ने अपने तमाम उम्मीदवारों को चुनाव क्षेत्र में जाने की हरी झंडी भी दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *