Desk: कहते हैं सपने देखे ही नही पूरे भी किए जाते हैं। ऐसा ही कुछ बिहार के छपरा जिले के बन्नी गांव से ताल्लुक रखने वाले चंदन कुमार मिश्रा उर्फ अंटी ने कर दिखाया हैं। चंदन ने सिर्फ सपनो को देखा ही नहीं बल्कि अपने सपनों को पूरा भी किया। बन्नी गांव के रहने वाले चंदन कुमार मिश्रा उर्फ अंटी किसान परिवार से आते हैं। इनके बाबा का नाम रामेश्वर मिश्रा है और पिता का नाम अनिल मिश्रा है। 3 भाइयों में से एक चंदन ने अपने गांव में रहते हुए फिल्म इंडस्ट्री में जाने का सपना देखा और आज वो अपने इस सपने को बखूबी जी रहे हैं। चंदन के पिता किसान हैं, इनकी और इनके भाइयों की पढ़ाई लिखाई बाबा के पेंशन से छपरा शहर में हुई।
पढ़ाई पूरी करने के बाद चंदन ने काफी दिनों तक मार्केटिंग का काम किया लेकिन मन में एक्टर बनने की लालसा उन्हें बार बार मुंबई जाने के लिए प्रेरित कर रही थी। ऐसे में एक दिन चंदन ने मार्केटिंग कि जॉब को गुड बाय कह मुंबई की ट्रेन पकड़ ली और माया नगर के रौनक में अपने किस्मत के सितारे को चमकाने के लिए पहुंच गए। मायानगरी में किस्मत चमकना इतना आसान नहीं था, ऐसे में चंदन को भी एक बाहरी होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन कहते हैं ना कि जिसमें अपने सपने पूरे करने की जिद हो उसे भला कौन रोक सकता है। ऐसे में उन्हें पहला ब्रेक अपनी ही मातृ भाषा भोजपुरी मै मिला।
चंदन ने भोजपुरी फिल्म से शुरुआत की
चंदन ने भोजपुरी फिल्म से शुरुआत की और अपने सपने की ओर पहला कदम बढ़ाया। लेकिन यहां भी शायद नियति को कुछ और मंजूर था। चंदन बताते है कि एक अभिनेता के रुप मे उन्होने कई कई भोजपुरी फ़िल्मों में काम किया लेकिन बजट नही होने के कारण उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो सकी।
चंदन बताते है कि मुंबई में काफी टाइम से वो स्ट्रगल कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन वो कहते हैं न कि कर्म करनेवाले को फल जरूर मिलता है। बारी चंदन की भी आई। उनके अभिनय को भले ही भोजपुरी इंडस्ट्री में कामयाबी नहीं मिली लेकिन अब उन्हें जल्द ही हम और आप हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी बैनर की मूवी में देख सकेंगे। छपरा का यह लाल कई बड़े प्रोजेक्ट के साथ नज़र हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही धूम मचाने जा रहा है। बकौल चंदन वे राइजिंग विक्रमदित्य फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म “मोहल्ला Z” मे नजर आएंगे। वे सिर्फ इस फिल्म में अभिनय ही नहीं करेंगे बल्कि सहायक निर्देशक की भूमिका भी निभाएंगे।
कुणाल वी सिंह फिल्म को कर रहे निर्देशित
आपको बता दें कि “मोहल्ला Z” को कुणाल वी सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। हिंदी फिल्मों में अपने डेब्यू को लेकर चंदन बताते हैं कि आज अगर वो मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में कुछ कर पाएं है तो वो केवल अपने परिवार की बदौलत जिसने हर वक्त हर फैसले में उनका सहयोग किया है।साथ ही उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने साथ मुंबई में रहने वाले अपने साथियों को भी दिया है। आशा है कि बिहार की धरती से निकला एक और सितारा जल्द ही हिन्दी फिल्म जगत के आसमान पर चमकता हुआ नजर आएगा।

 
             
                                         
                                         
                                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                