Pappu Yadav का बड़ा बयान- रुपेश हत्याकांड को रफादफा करने के लिए पटना SSP पर है दबाव

Pappu Yadav का बड़ा बयान- रुपेश हत्याकांड को रफादफा करने के लिए पटना SSP पर है दबाव

Desk: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गुरुवार (21 जनवरी) के बेहद आक्रामक मूड में नजर आए। उन्‍होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। ब्‍यूरोक्रेटस को भी आड़े हाथों लिया। पटना में सरे शाम हाई प्रोफाइल रुपेश मर्डर केस को लेकर नेताओं और पदाधिकारियों पर बड़ा बयान दिया। कहा कि इस मामले में कई बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल हैं।

पटना के सीनियर एसएसपी पर दबाव बनाया जा रहा है कि केस को रफादफा करें। सरकार बताए कि इसके पीछे क्या कारण है? सरकार जनता को दिग्भ्रमित न करे । इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए। यदि सरकार 2 से 3 दिनों में कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो हमारे कानून प्रकोष्ठ के साथी उच्च न्यायलय जाएंगे। पप्पू यादव गुरुवार को मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे।

सीएम नीतीश से सीबीआइ जांच की मांग

इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि रुपेश सिंह की हत्या की जांच सीबीआइ से हो। रुपेश जी के परिवार ने भी सीबीआइ जांच की मांग की है। सरकार को उनका सम्मान करना चाहिए और जल्द से जल्द इस पर फैसला लेना चाहिए।

आइएएस जूनियर को विदेश ले जाकर पार्टी करते

जाप अध्यक्ष ने आगे सरकारी विभागों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ आइएएस अधिकारी सरकारी नियमों को धता बताकर अपने जूनियर्स को विदेश ले जा रहे हैं और वहां पार्टी की जा रही है। इस सिलसिले में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक वीडियो भी दिखाया।

पैसे वालों को मिलती नौकरी

छात्रों के मुद्दे पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जब कोई वैकेंसी निकलती है तो पहले से ही उसे फिक्स कर दिया जाता है। किसे नौकरी देनी है और किसे नहीं देनी है यह पहले ही तय कर दिया जाता है। जो छात्र मेहनत से पढाई करते हैं, वो नौकरी से वंचित रह जाते हैं और पैसे वाले अभ्यर्थी नौकरी ले जाते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, महासचिव प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन पप्पू सहित पार्टी के अन्य नेतागण मौजूद थे।

23 जनवरी को किसान न्याय मार्च निकालेगी जाप

उन्‍होेंने कहा है कि 23 जनवरी को उनकी पार्टी किसान न्याय मार्च निकालेगी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर निकाले जाने वाले इस मार्च में बिहार में बढ़ते अपराध और छात्रों के मुद्दे को भी उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *