बिहार विधानसभा चुनाव में इस टीम के साथ मैदान में उतरेगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में इस टीम के साथ मैदान में उतरेगी BJP

Patna: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शनिवार को पार्टी की चुनावी कमेटियों की घोषणा कर दी. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू जायसवाल ने पार्टी की चुनावी 200 वरिष्ठ और युवाओं की टीम के बारे में विस्तार से बताया.

युवा और अनुभवी नेताओं को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि पार्टी ने युवा और अनुभवी नेताओं को चुनाव के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है. चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बनाए गए हैं. वहीं, चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दी गई है. चुनाव घोषणा पत्र समिति का प्रमुख कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार बनाया गया है. सह प्रमुख रजनीश कुमार, मिथिलेश तिवारी, नीतीश मिश्रा और ऋतुराज सिन्हा को दी गई है. चुनाव प्रचार निर्माण समिति का प्रमुख केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को बनाया गया है. इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी और शाहनवाज हुसैन को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.

समिति में कुल 70 सदस्य

बिहार चुनाव संचालन समिति में सह संयोजक देवेश कुमार को बनाया गया है. इस समिति में कुल 70 सदस्य बनाए गए हैं. इस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक कमेटी के सदस्य हैं. चुनाव कार्यालय प्रमुख के तौर पर राधा मोहन शर्मा और निवेदिता सिंह काम करेंगी. कार्यालय प्रबंधन का काम सुरेश रूंगटा और सुशील चौधरी को दिया गया है.

मीडिया विभाग का प्रमुख संजय मयूख को बनाया गया है. इसमें राकेश कुमार, अशोक भट्ट और पंकज सिंह को सह-प्रमुख बनाया गया है. मीडिया संपर्क नवल किशोर यादव, वर्चुअल बैठक रैली प्रमोद चंद्रवंशी, न्यायिक मामले व चुनाव आयोग से संबंधित काम एसडी संजय को दिया है. राष्ट्रीय नेताओं से समन्वय की जिम्मेदारी राजेश वर्मा को दी गई है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *