ब्रेकिंग न्यूज़: बिहार में इस तारीख से पहले हो जाएंगे विधानसभा चुनाव, EC ने दी जानकारी

ब्रेकिंग न्यूज़: बिहार में इस तारीख से पहले हो जाएंगे विधानसभा चुनाव, EC ने दी जानकारी

Patna:बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आज निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव की तारीख की घोषणा तो नहीं की, लेकिन यह कहा है कि 29 नवंबर से पहले विधानसभा के चुनाव करा लिए जाएंगे. बिहार चुनाव के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए जाएंगे. आयोग (Election Commission) ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. आपको बता दें कि बाढ़, कोरोना वायरस और दूसरी वजहों से निर्वाचन आयोग से कई दलों ने चुनाव टालने की सिफारिश की थी.

बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा. ऐसे में अगर तय समय पर चुनाव होने वाले हैं तो 29 नवंबर से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार और मतदान प्रक्रिया के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन की मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

1. महामारी को देखते हुए उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

2. भारतीय राजनीति की इतिहास में पहली बार उम्मीदवार जमानत राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

3. कन्टेनमेंट जोन को ध्यान में रखते हुए एक बार में उम्मीदवार के साथ केवल 5 लोग ही कंपेनिंग के लिए जाएंगे.

4. जन सभा या रैली आयोजित करने की इजाजत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर दी जाएगी.

5. मतदान के दौरान बूथ पर मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेस शील्ड और पीपीई किट का इस्तमाल अनिवार्य होगा.

6. साथ ही मतदाता जो मतदान के लिए आएंगे उन्हें वोटिंग प्रक्रिया से पहले हैंड ग्लव्स प्रदान करना अनिवार्य होगा.

इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक क्वॉरन्टीन में रहने वाले कोविड-19 के मरीजों को मतदान के दिन अंतिम समय में मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *