चिट बनाने के चक्कर में Inter Exam में 20 मिनट लेट पहुंची छात्राएं; रोने-धोने के बाद मिली एंट्री

चिट बनाने के चक्कर में Inter Exam में 20 मिनट लेट पहुंची छात्राएं; रोने-धोने के बाद मिली एंट्री

Desk: इंटर परीक्षा के पहले दिन जिस जिले से सबसे अधिक छात्रों का निष्कासन हुआ, वहां चोरी करने वाले छात्रों की हिम्मत टूटती नहीं दिखती। भोजपुर में चिट बनाने के चक्कर में छात्राएं एग्जाम देने लेट से पहुंची। सेंटर पर जब उन्हें एंट्री नहीं दी गई तो वे रोने-धोने लगीं। काफी मान-मनोहार के बाद उन्हें 20 मिनट लेट एग्जाम में एंट्री मिली। यह हाल किसी अन्य सेंटर का नहीं, बल्कि शहर के मॉडल सेंटर BD पब्लिक स्कूल का है। यहां छात्राएं तो सुबह-सुबह ही पहुंचीं लेकिन एग्जाम के लिए चिट बनाने के लिए। खुलेआम चिट तैयार करती छात्राओं को समय की सुध नहीं रही और वह लेट हो गईं। 9:20 बजे तक ही एंट्री थी और छात्राएं काफी लेट पहुंचीं।

परीक्षा छूटने के डर से निकले आंसू

परीक्षा छूटने के चक्कर में छात्राओं के आंसू निकल आए। काफी रिक्वेस्ट के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। पहले तो सेंटर पर इन छात्राओं को अंदर घुसने देने से साफ मना कर दिया गया, जिसके बाद छात्राएं गिड़गिड़ाने लगीं। इस सेंटर पर कुल 211 छात्राएं एग्जाम दे रहीं हैं, जिसमें 70 छात्राएं चिट बनाने के चक्कर में लेट हो गईं थीं।

सबसे ज्यादा भोजपुर से निष्कासन

इंटर परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में 23 जिलों में कुल 163 परीक्षार्थियों का निष्कासन किया गया था। इसमें सबसे अधिक भोजपुर जिले से 35 छात्रों का निष्कासन किया गया था। मंगलवार को गणित की परीक्षा है। भोजपुर के विभिन्न सेंटरों पर निष्कासन का कोई खौफ नहीं है। छात्र-छात्राएं खुलेआम चिट-पुर्जा तैयार करते नजर आए। बिहार के 38 जिलों में 1473 सेंटर पर 13,50,233 स्टूडेंट्स की तैयारी की गई है। इसमें 6,46,540 छात्राओं के साथ 7,03,693 छात्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *