लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ गया महंगा, ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लूटे 8 लाख के आभूषण

लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ गया महंगा, ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लूटे 8 लाख के आभूषण

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 8 लाख के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गये। नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पुस्तकालय के पास स्थित शारदा ज्वेलर्स में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया कि बाइक सवार अपराधी ग्राहकर बनकर आए थे।

ज्वेलरी खरीदने की बात कहने पर जब उन्होंने दुकान खोली तब दो अपराधी दुकान के अंदर आ गये और हथियार के बल पर कब्जे में लेकर दुकान में रखे आभूषण को लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन में ज्वेलरी शॉप को खोलने का आदेश नहीं है इसके बावजूद लालच में आकर दुकानदार ने चोरी छिपे दुकान खोली। जिसके बाद लूट की यह वारदात हुई।पुलिस ने बताया कि जब दुकान खोलने का आदेश नहीं है तब दुकान खोलकर गहने बेचने की क्या जरूरत थी। दुकानदार की एक गलती से अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जिसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है।

तो वहीं इस पर व्यवसायी अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आभूषण की दुकानें बंद हैं। वह अपनी पुरानी ग्राहक के घर में शादी को लेकर जेवर बनाने का ऑर्डर लिया था। उन्हीं जेवरात को लेने के लिए महिलाएं आईं थीं। व्यवसायी दोनों महिलाओं को अपने घर पर आभूषण दिखा रहा था। इसी दौरान दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधी घर में घुस गए और सभी लोगों को बंधक बनाकर झोले में रखे आभूषण और दोनों महिलाओं के पहने हुए सोने की चेन आदि लेकर फरार हो गए।

आपको बता दें कि लूट की खबर मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन में जेवर की डिलीवरी कैसे हो रही थी और घर पर डिलीवरी की जानकारी अपराधियों को कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी। आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *