Patna :लोजपा के अंदर चल रही चाचा-भतीजे की जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बुधवार को शाम में चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस को लेकर कई बड़े खुलासे किए तो वहीं आज पशुपति शाम में पीसी कर चिराग के बातों का जवाब देंगे। मिली जानकारी के अनुसार आज पशुपति पारस सीएम नीतीश से भी मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजे से ही पशुपति पारस द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक चल रही हैं। दरअसल इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है, जिसके लिए पशुपति पारस अकेले उम्मीदवार हैं। आपको ये भी बता दें कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, दलित सेना के जिलाध्यक्षों समेत विशेष आमंत्रित सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
तो वहीं चिराग को फर्स से अर्स पर लाने वाले पशुपति पारस अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद आज सीएम नीतीश से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वे सीएम नीतीश से मिलकर उन्हें अपना समर्थन देंगे। हालांकि, बिहार विधानसभा में एलजेपी का एक भी विधायक नहीं रहने के कारण इस समर्थन का कोई अर्थ नहीं होगा। लेकिन वे फिर भी सीएम नीतीश को ये एहसास दिलाना चाहेंगे कि लोजपा वापस से NDA के साथ हैं।
आपको बता दें कि सीएम से मिलने के बाद वे मीडिया से मुखातिब होकर अपनी बात भी रखेंगे। इस दौरान वे चिराग पासवान के लगाए आरोपों का जवाब देने के क्रम में उनपर जमकर बरसेंगे, यह तय है।
आपको याद करा दें कि इसके पहले बुधवार को पशुपति कुमार पारस ने अपने आवास पर करीबियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि चिराग पासवान द्वारा लगाए गए आरोपों का वे गुरुवार को जवाब देंगे। उन्होंने दोहराया कि उनके साथ पार्टी के 99 फीसद लोग हैं और वे आगे बढ़ चुके हैं। उन्हें अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करना है और उनके बताए मार्ग पर वे पार्टी को आगे ले जाने के लिए सबको साथ जोड़ेंगे।