Desk: मधेपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान एक प्रोफेसर को पुलिस ने पकड़ा तो सैंकडों छात्रों ने नगर थाने में पहुंचे और जमकर उत्पात मचाने लगे। सदर थाना पहुंचकर छात्रों ने रोड़ेबाजी और पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें पथराव करते देखा तो दल-बल के साथ निकले और एक्शन में आ गए। दोनों पक्षों के बीच करीब 3 घंटे तक झड़प चली। घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक का सिर फट गया है। पुलिस ने मामले में 16 छात्रों की गिरफ्तारी की है।
ड्राइविंग लाइसेंस की हो रही थी चेकिंग
बुधवार देर रात पूर्णिया गोला के पास प्रोफेसर RP यादव अपने भाई के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान नगर थाना की पुलिस ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पकड़ लिया। SP योगेंद्र कुमार के अनुसार अभद्र भाषा के इस्तेमाल के कारण दोंने के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान RP यादव के भाई ने सोशल मीडिया पर लाइव करना शुरू कर दिया। लाइव देखकर सैंकड़ों की संख्या में छात्र सदर थाना पहुंच गए और रोड़ेबाजी शुरू कर दी। लाइव से भड़के पुलिसकर्मियों ने भी स्टूडेंट पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच करीब 3 घंटे तक झड़प चली। इसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि 1 का सिर फट गया। थाने में नीलामी के लिए रखी 8-10 गाड़ियों को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए 16 स्टूडेंट को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शहर के विभिन्न लॉज में छापेमारी चल रही है।
केमिस्ट्री पढ़ाते हैं प्रोफेसर
प्रो. RP यादव प्राइवेट कॉलेज में केमिस्ट्री विभाग में कार्यरत हैं। शहर में उनका अपना कोचिंग भी चलता है, जिसके कारण छात्रों की यह भीड़ देर रात उमड़ी। सोशल मीडिया पर जैसे ही छात्रों ने लाइ्व देखा, वे आक्रोशित हो गए। तत्काल स्टूडेंट एक्शन में आ गए और नगर थाने की ओर चल पड़े। 100 की संख्या में छात्र थाने में पहुंचे और तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। इधर, पुलिसकर्मियों ने छात्रों की फौज देखी तो दल-बल के साथ निकल आए। रात 10 बजे से लेकर करीब 1 बजे रात तक दोनों के बीच खूनी झड़प चलती रही। इस दौरान थाने में रखी गाड़ियों को छात्रों ने तोड़ डाला। इसके बाद रोड़ेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा
पथराव और तोड़फोड़ के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिसकर्मियों ने छात्रों को थाने से खदेड़ दिया और 1 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस को आते देख छात्र भागने लगे। इधर, स्थानीय लोगों ने जब देखा तो सभी अपने घर से बाहर निकल आए। देर रात 1 बजे तक दोनों पक्षों के बीच झड़प होती रही। इसमें 1 पुलिसकर्मी का सिर फट गया है। SP योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में 16 छात्रों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली गई है। फिलहाल लॉज की छापेमारी चल रही है। मामले में FIR दर्ज किया जाएगा।