Patna: सोमवार सुबह गंगा दशहरा के मौके पर बिहार के कई जिलों में गंगा घाटों पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. तो वहीं इस दौरान न तो लोगों ने मास्क पहन रखे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा. सरकार के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई.
गंगा दहशहा के मौके पर भी घाटों पर पहले से पुलिस बल की भी तैनाती नहीं की गई थी. स्थानीय थाना पुलिस को भी भीड़ जुटने की जानकारी दी गई. कई जगहों पर पुलिस पहुंची लेकिन भारी भीड़ होने के चलते पुलिस इसे कंट्रोल नहीं कर रही. हालांकि, कोरोना के चलते कई जगहों पर पिछले साल की अपेक्षा कम भीड़ थी.
बता दें कि एक जून यानि आज से सरकार ने देश को तीन फेज में अनलॉक करने का निर्णय लिया है. लेकिन, इसके साथ अभी कई पाबंदियां लगी हैं. कंटेंनमेंट जोन में अभी लॉकडाउन लागू है और एक जगह लोगों के जुटने पर रोक लगी है.