Patna: पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राज्य में सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। आकाश में छाए बादल एवं वातावरण में फैले कोहरे से ठंड का तीखापन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है। शुक्रवार की सुबह वातावरण में कोहरा फैलने से लोगों को 100 मीटर देखना भी मुश्किल हो रहा था। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। आवश्यक कार्य से सड़कों पर कुछ लोग दिखाई पड़ रहे हैं। राजधानी के पार्क और मैदान खाली हैं। इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहने की उम्मीद है।
पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार का कहना है कि फिलहाल प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है। पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवा पूरे प्रदेश में फैल गई है जिसके कारण लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। ऊपर से आकाश में छाए बादल एवं कोहरे ने लोगों को परेशानी और बढ़ा दी है। उम्मीद है कि दोपहर तक आकाश से बादल छंटेंगे तो थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे लोगों को तीखी ठंड महसूस हो रही है।
अच्छी धूप निकले बगैर ठंड से राहत नहीं
जब तक अच्छी धूप नहीं निकलेगी तब तक अधिकतम तापमान में वृद्धि के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी कोहरे को और बढ़ावा दे रही है। शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों की आंखें खुली वातावरण में घना कोहरा फैला हुआ था। खासकर उत्तरी बिहार के अधिकांश जलक्षेत्र वाले इलाकों में कोहरे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में राज्य में कोहरे का छाना एक सामान्य बात है, लेकिन अधिकतम तापमान में इतनी ज्यादा गिरावट आश्चर्य पैदा कर रहा है। गुरुवार की शाम राजधानी में अधिकतम तापमान 17.6 रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। इसके पहले 21 दिसंबर को राजधानी का अधिकतम तापमान 17.8 था।
स्वास्थ्य को लेकर लोग रहें सावधान
चिकित्सकों का कहना है कि लोगों को स्वास्थ्य को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत है। वर्तमान में राज्य का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। कभी आकाश में बादल देखे जा रहे हैं तो कभी अच्छी धूप निकल जा रही है । ऐसे में तापमान काफी ऊपर- नीचे हो रहा है।
फिलहाल सुबह-शाम टहलने से करें परहेज
बदलते तापांतर में बीपी एवं शुगर के मरीज बेहद सावधान रहें। पीएमसीएच के वरिष्ठ हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि बीपी एंड शुगर के मरीज नियमित दवाओं का सेवन करते रहे। फिलहाल खुले वातावरण में टहलने से परहेज करें । घर में गर्म कपड़ों में ही रहें। घर का वातावरण भी गर्म रखने का प्रयास करें। बच्चों के प्रति भी आजकल सावधान रहने की जरूरत है।