Patna:लॉकडाउन के कारण बाधित हुई बिहार के विश्वविद्यालयों की पढ़ाई फिर से पटरी पर लाने का काम शुरू हो गया है. अगले महीने यानी जुलाई से इस कड़ी में विश्वविद्यालयों में परीक्षा आयोजित होगी. केंद्र सरकार के अनलॉक 1 लागू होने के बाद विश्विद्यालयों में जहां कक्षा संचालन से लेकर परीक्षा तक के लिए रणनीति बननी शुरू हो गयी है. तो वहीं यूजीसी ने भी परीक्षा को लेकर अपना गाईडलाईन जारी कर दी है.
यूजीसी ने हालात को देखते हुए विश्विद्यालयों को फ्री हैंड कर दिया है. विश्विद्यालयों को अब सिर्फ सरकार के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है. सिलेबस छूटे नहीं इसको लेकर राजभवन के निर्देश पर सभी विश्वविद्यालयों मे ऑनलाइन क्लासेज भी चलाये जा रहे हैं. साथ ही एकेडमिक कैलेंडर के आधार पर विश्विद्यालयों में परीक्षा जून में ही आयोजित होनी थी लेकिन लॉकडाउन ने रिशेड्यूल कर दिया.
राज्य में 19 जुलाई से बीएड की एंट्रेंस परीक्षा की तिथि निर्धारित है. अब इंतजार इस बात का करना होगा कि आखिर सरकार कक्षा संचालन और परीक्षा लेने की अनुमति कबतक दे पाती है.