BPSC परीक्षा में मिली बड़ी गड़बड़ी, डीएम की रिपोर्ट के बाद जांच के लिए आएगी टीम

BPSC परीक्षा में मिली बड़ी गड़बड़ी, डीएम की रिपोर्ट के बाद जांच के लिए आएगी टीम

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की रविवार (27 December) को हुई 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में औरंगाबाद के एक सेंटर पर गड़बड़ी की सूचना मिलने पर आयोग सख्त हो गया है। औरंगाबाद के जिलाधिकारी (DM) की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग ने भी अपने स्तर से मामले की जांच (investigation) के लिए कमेटी गठित की है।

फैक्ट फाइंडिंग टीम में उप सचिव स्तर के दो अधिकारी मंगलवार (29 December) को औरंगाबाद के बीएल इंडो पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र (Examiniation Center) का जायजा लेंगे। सचिव केशव रंजन ने बताया, औरंगाबाद के एक केंद्र पर परीक्षा बाधित होने की जानकारी के बाद जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी। उनकी रिपोर्ट मिल गई है। अब आयोग ने भी अपने स्तर से जांच का फैसला लिया है। टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

689 पदों के लिए हुई है प्रारंभिक परीक्षा :

बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को 689 पदों के लिए संपन्न हुई है। इस परीक्षा के लिए देशभर से साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें चार लाख आठ हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। परीक्षा के लिए राज्यभर में 888 परीक्षा केंद्र बने थे। इस परीक्षा के माध्यम से पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा, काराधीक्षक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, ईख पदाधिकारी, बिहार प्रोबेशन सेवा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 127 पदों सहित कुल 689 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *