Patna: शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की, उनको सुने, फीडबैक लिया, समझाए . इस दौरान जदयू कार्यालय में टिकट की दावेदारी पेश करने वालों ने CM नीतीश की पहले तारीफ की, फिर बधाईयां दी फिर आभार-धन्यवाद व्यक्त किया. इसके बाद सभी ने टिकट का दावा; फिर जीत का समीकरण तथा अंत में अपनी जीत की गारंटी का फोर्मुला बताया.
तो वहीं इस दौरान CM नीतीश ने विधायकों से यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर उनके इलाके (विधानसभा क्षेत्र) से टिकट के नए दावेदार क्यों और कैसे आ रहे हैं? इसे मुनासिब नहीं माना गया . चुनाव में बचे रह गए बहुत कम समय के लिहाज से तो हरगिज नहीं . विधायकों ने कई तरह की बातों का जिक्र किया . मगर शायद ही सरोकार जताया गया . विधायकों से कहा गया कि वे अपना इलाका जीत के लायक दुरुस्त रखें .
साथ ही नीतीश ने मिलने वाले सभी लोगों से उनके इलाकों का फीडबैक लिया . सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली . जनता के मूड के बारे में पूछा . सबके फीडबैक सकारात्मक रहे . कई ने इलाके में हुए खास काम के लिए सीएम का आभार जताया . आपको बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी पार्टी कार्यालय में थे . नेता, कार्यकर्ता उनसे भी मिले . सबने उनके सामने अपने काम गिनाए, पार्टी के बहुत लंबे साथ का हवाला दिया और इसी क्रम में टिकट की दावेदारी भी की . आरसीपी सबको सुनते, आंकते रहे .